Delhi Liquor Case: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर लगा झटका, न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ाई गयी

KNEWS DESK – दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर एक बार बड़ा झटका लगा है| राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार 15 जुलाई यानि आज सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है|

दिल्ली शराब घोटाला: नहीं मिली मनीष सिसोदिया को राहत, 22 नवंबर तक बढ़ाई गई न्यायिक  हिरासत - Delhi Liquor Scam Manish Sisodia Delhi Court Judicial custody  extend till 22 november ntc ...

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए पेश 

आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI के मामले में जेल में बंद AAP नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया| बता दें अदालत ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए उनकी जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है और आप नेता की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है|  मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को की जाएगी|

Delhi News: मनीष सिसोदिया को 22 जुलाई तक राहत नहीं, दिल्ली की अदालत ने  न्यायिक हिरासत में भेजा | Republic Bharat

दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में है आरोपी 

दरअसल दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से पूर्व डिप्टी सीएम तिहाड़ जेल में बंद हैं| दिल्ली हाई कोर्ट से कोई रहत न मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, और जमानत की गुहार लगाई थी, जहां उन्होंने जमानत की मांग करते हुई दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी|

About Post Author