उत्तराखंड: टीएचडीसी में धूमधाम के साथ मनाया अपना 37वां स्थापना दिवस

रिपोर्ट – बसन्त कश्यप

ऋषिकेश – टीएचडीसी में धूमधाम के साथ अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया| उत्तराखंड में चल रही सारी सड़क, पार्किंग एवं ऊर्जा योजनाओं पर चरणबद्ध तरीके से हो रहा है काम राज्य की प्रगति में टीएचडीसी हमेशा साथ रहेगा|

प्रत्येक ऊर्जा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया

बता दें कि टीएचडीसी के ऋषिकेश मुख्यालय में बड़ी धूमधाम के साथ अपना स्थापना दिवस मनाया, उत्तराखंड की देश में सबसे बड़ी हाइड्रो पावर कंपनी को आज 37 साल हो गए हैं| सैंतीस साल के इस सफर में टीएचडीसी ने उत्तराखंड से शुरुआत करके देशभर में हाइड्रो थर्मल पावर विंड पावर प्रत्येक ऊर्जा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है|

हमारी पहली प्राथमिकता उत्तराखंड का विकास

उत्तराखंड के विकास में भी टीएचडीसी सड़कों, पार्किंग और अन्य निर्माण कार्यों में राज्य सरकार के साथ कदम मिलाकर चल रही है| टीएचडीसी के निदेशक राजीव विश्नोई ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता उत्तराखंड का विकास है| यहां चल रही सभी विकास की परियोजनाओं को समय से ही पूरा कर लिया जाएगा, जिस पर तेजी के साथ काम चल रहा है|

About Post Author