एक्सीडेंट में घायल लोगों के लिए फ़रिश्ता बनीं आयशा खान, पोस्ट शेयर कर फैंस को किया अलर्ट

KNEWS DESK – बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आईं आयशा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं|आयशा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं| अब हाल ही में उन्होंने एक हादसे के बारे में बात की है, जो बीते दिन उनके सामने हुआ|

आयशा ने हादसे के बारे में बताया आंखों देखा हाल

बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर की हैं| पहली स्टोरी में उन्होंने लिखा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, कहानी लंबी है, मैंने कल मृणाल ताई फ्लाईओवर पर दो लोगों को घायल देखा, एक खून से लथपथ था और दूसरे की तुलना में बेहतर स्थिति में था, वो बच नहीं सका और कल रात उसे मृत घोषित कर दिया गया|

हॉस्पिटल पहुंचाने की नहीं की अपील 

इसके बाद दूसरी स्टोरी में आयशा ने हादसे की एक और तस्वीर शेयर की और लिखा कि दूसरा लड़का फ्लाईओवर से गिर गया था और जब मैंने उसे देखा तो मैं सिर्फ उसका हाथ देख पाई, उसका शरीर व्हाइट बस के नीचे था। कल रात मुझे पता चला कि किसी ने इसकी खबर भी छापी थी, लेकिन दुख की बात है कि किसी ने उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाने की पहल नहीं की।

आयशा ने युवाओं से की अपील 

आयशा ने अपने फैन्स और युवाओं से एक खास अपील भी की है उन्होंने लिखा कि मेरा उन सभी युवाओं से अनुरोध है, जो मुझे फॉलो करते हैं| प्लीज सुरक्षित वाहन चलाएं, हेलमेट पहनें, ऐसे मामलों में लोगों की मदद करने में संकोच न करें, वरनई पुलिस बहुत सहयोगी थी| और पंचनामा प्रक्रिया के दौरान हमारी मदद की| इसलिए कभी न सोचें कि आप क़ानूनी मुसीबत में पड़ जायेंगे| आपकी एक फल एक जीवन बचा सकती है|

इसके आगे उन्होने लिखा कि हम चले जाते हैं, पीछे रह जाते हैं वो लोग, वो परिवार, जिनकी पूरी जिंदगी इसी अफसोस में गुजरती है की काश बाहर ना भेजा होता, काश ये ना किया होता, काश ये कर लिया होता।

आप सभी अपना ख्याल रखें, मैं फिर से यही दोहरा रही हूं कि सुरक्षित ड्राइव करें, हेलमेट पहनें, अपनी लाइफ को गंभीरता से लें, दयालु बनें और खुश रहें।

यह भी पढ़ें – केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘पार्टी एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद करने की कोशिश कर रही…’

About Post Author