VIP डिमांड की वजह से पुणे की IAS पूजा का हुआ ट्रांसफर

KNEWS DESK- महाराष्ट्र कैडर की IAS अधिकारी पूजा की VIP डिमांड की वजह से उनका ट्रांसफर हो गया है। प्रोबेशन के दौरान उन पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा, जिसके बाद उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम जिले में कर दिया गया।Ias Puja Khedkar Mental Disability In Question After Her Transfer For Vip Demands Maharashtra - Amar Ujala Hindi News Live - Ias Puja Khedkar:पूजा खेडकर के दिव्यांगता प्रमाणपत्र पर उठे सवाल, ट्रांसफरमहाराष्ट्र कैडर की IAS अधिकारी पूजा ने UPSC में 821वीं रैंक हासिल की थी, लेकिन प्रोबेशन के दौरान पूजा पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद उनका ट्रांसफर भी कर दिया गया। उनका ट्रांसफर अब पुणे से वाशिम जिले में हो गया है। आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर इस वक्त इसी सुर्खियों में हैं कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है। इसी कारण उनका ट्रांसफर किया गया है। उनके ऊपर आरोप लगे हैं कि वे प्रोबेशन के दौरान हजार नखरे दिखाती थी। प्रोबेशन के दौरान ही उन्होंने वीआईपी नंबर, घर और गाड़ी की डिमांड कर दी, जो उन्हें नहीं मिली। इसके अलावा पूजा ने सेपरेट केबिन और अलग स्टाफ की मांग भी की थी।

ये भी पढ़ें-  राहुल द्रविड़ ने एक्स्ट्रा बोनस लेने से किया इंकार, साथियों के बराबर चाहते हैं इनामी राशि

About Post Author