लखीमपुर खीरी में लाखों लोग बाढ़ से हुए प्रभावित, रेलवे लाइन भी बाढ़ की चपेट में आयी

रिपोर्ट – विनीत कुमार गुप्ता

उत्तर प्रदेश – लखीमपुर खीरी जिले के लाखों लोग बाढ़ से हुए प्रभावित बाढ़ से हुए प्रभावित शारदा और घाघरा नदी ने लखीमपुर खीरी जिले में कहर बरपा रही है|

लाखों की आबादी बाढ़ के कहर से जूझ रही

बता दें कि यूपी लखीमपुर खीरी जिले में पहाड़ों पर हो रही लगातार तेज बारिश के चलते शारदा नदी और घाघरा नदी उफान पर है। लखीमपुर खीरी जिले में लाखों की आबादी बाढ़ के कहर से जूझ रही है| पहिया तहसील क्षेत्र के चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिसके कारण पहिया तहसील क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया है| पलिया पहुंचने के लिए हीरा पलिया मार्ग बंद हो चुका है, तो वहीं रेलवे लाइन बाढ़ की चपेट में आ गई जिससे ट्रेन भी बंद हो गई है।

लाखों की क्यूसेक पानी रोज डिस्चार्ज किया जा रहा

बताते चले कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण शारदा और घाघरा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है जहां बनबसा बैराज से लाखों की क्यूसेक पानी रोज डिस्चार्ज किया जा रहा है, जो शारदा और घाघरा नदी में आ रहा है| जिससे लखीमपुर खीरी जिले की निघासन, गोला, धौरहरा, पलिया और सदर तहसील प्रभावित है। जहां बीती देर रात पलिया तहसील क्षेत्र के पटिहन गांव में बाढ़ के पानी में पांच लोग फंस गए थे| सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पांचो लोगों की जान बचाई है

नदी में आई बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक कट गया

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि शारदा नदी में आई बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक कट गया है और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है ऐसी समस्याएं आ रही है सभी जगह प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद है|

About Post Author