कुमाऊं में सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, तुरंत एक्शन लेने के दिए निर्देश

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

हल्द्वानी – कुमाऊं में लगातार 3 दिनों से हुई भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है, वहीं इन बिगड़े हालातों को लेकर सीएम धामी ने प्रभावित इलाकों में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।

प्रभावित इलाकों में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया 

बता दें कि कुमाऊं में लगातार 3 दिनों से हुई तेज बारिश में कारण आपदा जैसे हालात बन गए, जिसके बाद पूरे कुमाऊं में अतिवृष्टि के कारण बिगड़े हालातो को लेकर सीएम धामी का भी प्रभावित इलाकों में जाकर स्थलीय निरीक्षण जारी है, जिसके तहत आज मुख्यमंत्री अपने कुमाऊं भ्रमण के दौरान हल्द्वानी पहुंचे| जहां उन्होंने अतिवृष्टि के चलते प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया| अधिकारियों को बंद सड़कों और प्रभावितों को जल्द मुआवजा देने के भी अलर्ट रहते हुए तुरंत एक्शन लेने निर्देश दिए।

अलर्ट रहते हुए तुरंत एक्शन लेने दिए निर्देश 

उन्होंने सभी विभागों को अलर्ट रहते हुए तुरंत एक्शन लेने को कहा, उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी सूरत में कोई कोताही न बरती जाए।

About Post Author