KNEWS DESK- झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के 10 अन्य नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली| झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के शपथ लेने से एक दिन पहले 3 जुलाई को चंपई ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था|
झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं और सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में राजभवन में एक समारोह में 11 नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई| 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में नए चेहरे, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह और जेएमएम के लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम हैं|
पिछली चंपई सोरेन कैबिनेट में मंत्रियों की सूची से राम का नाम आखिरी समय में हटा दिया गया था, जिसे उन्होंने अपमान करार दिया था| जिन लोगों ने अपने मंत्री पद बरकरार रखे हैं, उनमें कांग्रेस के रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता के अलावा झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरुआ, बेबी देवी और राजद के सत्यानंद भोक्ता शामिल हैं|
इससे पहले दिन में हेमंत सोरेन सरकार ने विपक्षी सदस्यों के वॉकआउट के बीच विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया| बता दें, झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दिए जाने के बाद हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से रिहा हुए थे| प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 31 जनवरी को उनकी गिरफ्तारी से कुछ समय पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था|