रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा
उत्तराखंड – 10 जुलाई को मंगलौर उपचुनाव होना है, जिसके चलते आईआईटी रुड़की के कॉन्वोकेशन हॉल में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स के साथ जिलाधिकारी धीराज गब्रियाल व एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए है।
बता दें कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने उपचुनाव को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखे। उन्होंने कहा कि जब तक मतदान पूरा न हो ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ना है| साथ ही निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना है तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें।
उन्होंने बताया कि उपचुनाव को लेकर मंगलौर विधानसभा को दो सुपर जोन में बांटा गया है तथा 4 जोन में बांटा गया है, जिसमें करीब एक हजार फोर्स लगाई गई है ताकि चुनाव सकुशल संपन्न कराया जा सके।