जस्टिन बीबर ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी से शेयर किये खास पल, फैन्स ने लुटाया प्यार

KNEWS DESK – इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में अपनी दमदार परफॉर्मेंस और गानों से खूब लाइमलाइट लूटी| जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं| वहीं अब सिंगर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर संगीत की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं|

जस्टिन बीबर ने शेयर किये अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी के खास पल 

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी के कुछ फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किये हैं, और अपनी भारत की ट्रिप को याद किया है| सिंगर के पोस्ट में कुछ तस्वीरें अंबानी परिवार के साथ हैं| तो कुछ में वो ओरी के साथ शानदार परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं| कुछ वीडियोज में अपनी दमदार परफॉर्मेंस का जलवा बिखेर रहे हैं| जस्टिन के इस पोस्ट को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं|

जस्टिन ने कई सारे पोस्ट शेयर किये हैं| जिसमें जस्टिन की परफॉर्मेंस और दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट को साफ़ देखा जा सकता है| तस्वीरों के पहले सेट में मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में उनके आने को दिखाया गया है, जहां संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था| साथ ही बीबर ने उनके अंबानी की ओर से उनके लिए भेजी गई गई लग्जरी कार की झलक भी शेयर की, जिसमें वें डाइवर संग सेल्फी क्लिक कराते नजर आ रहे हैं|

राधिका-ओरी संग की मस्ती 

इसके बाद सिंगर ने अपने स्टेज परफॉर्मेंस की कई तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें भीड़ उनके गानों पर झूमती नजर आ रही हैं| जब पॉप आइकान ने अपने हिट गाने ‘लव योरसेल्फ’, ‘आई एम द वन’ और ‘व्हेयर आर यू नाउ’ गाए, तो वहां मौजूद लोग सिंगर के साथ गाने लगे| राधिका और ओरी संग मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं|

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, लोगों से की सतर्क रहने की अपील