हाथरस हादसा: राहुल गांधी ने CM योगी को लिखी चिट्ठी, पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजे को बढ़ाने की मांग की

KNEWS DESK- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर हाथरस हादसे के पीड़ितों को प्रदेश सरकार की ओर से दिए जा रहे मुआवजे को बढ़ाने की मांग की है| इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने चिट्ठी में ये भी कहा कि सरकार घटना के जिम्मेदार लोगों को सख्ती से सजा दें|

सीएम योगी को लिखी चिट्ठी में राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ितों को मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए और घायलों के उचित इलाज पर भी ध्यान दिया जाए। राहुल गांधी ने छह जुलाई को सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा,  उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दी जा रही मुआवजा राशि बहुत कम है| मैं अपील करता हूं कि मुआवजे की धनराशि बढ़ाएं और पीड़ितों को जल्द से जल्द दें| इसके साथ घायलों के उचित इलाज पर ध्यान दें और उन्हें उचित मुआवजा देने पर विचार करें|

उन्होंने कहा, हाथरस भगदड़ में 120 से ज्यादा लोगों की मौत से दुखी हूं| मैं दिल में दर्द के साथ ये चिट्ठी लिख रहा हूं, मुझे पता है कि आपको भी वही दर्द महसूस हो रहा होगा|

बता दें कि दो जुलाई को हाथरस में ‘सत्संग’ में शामिल हुए 121 श्रद्धालुओं की भगदड़ में मौत हो गई थी, मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं। राहुल गांधी शुक्रवार सुबह दिल्ली से हाथरस गए थे। वहां उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों से मुलाकात की थी। भगदड़ कांड के बाद सीएम योगी ने मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा था कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देगी।