रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
देहरादून – 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही अपनी तरफ से एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं इन कड़े प्रयासों के बीच दोनों पार्टियां एक दूसरे को घेरते हुए नज़र आ रही है।
आपको बता दें कि बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही अपनी जीत के लिए ताकत झोंक दी है। इस बात पर भाजपा से धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी की कमर टूटी हुई है और उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस कहीं पर भी खड़ा नहीं दिख रहा है।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पूर्व कैबिनेट मंत्री व अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष नव प्रभात ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर भाजपा अपने संगठन और नीतियों के प्रति इतनी आश्वस्त है तो मंगलौर से एक आयातिक उम्मीदवार को क्यों खड़ा किया गया है और बद्रीनाथ में भी कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार को खड़ा किया गया है जो बिना किसी सैद्धांतिक विरोध के भाजपा में शामिल हो गया, जिस पर अब जनता को विचार करना होगा।