रिपोर्ट – भगत सिंह
उत्तर प्रदेश – बांदा सदर तहसील में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आये हुए फरियादियों की फरियाद सुन तत्काल उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को समय पर गुणवत्ता पूर्ण समाधान के निर्देश दिए।
समस्याओं को सुनने पहुंचे जिलाधिकारी
बता दें कि आज बांदा सदर तहसील के मीटिंग हाल में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याओं को सुन विभागवार समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के तत्काल व गुणवत्ता पूर्ण समाधान के निर्देश दिए।
जल्दी ही समस्याओं का होगा निस्तारण
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुल 105 शिकायतें प्राप्त हुई है| जिनमें जिलाधिकारी बांदा द्वारा शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग को भेज दिया गया है, जिसका जल्दी ही निस्तारण किया जायेगा। आज समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें बिजली विभाग, राजस्व, साफ सफाई की रही।