Knews Desk, पिछले कईं महीनों से लंबित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 में से 7 का निपटारा किया गया, जबकि कालूआना गांव में हरे पेड़ काटने के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने से बैठक में ग्रामीणों ने हंगामा किया। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन ने भी मंत्री विशंभर सिंह के सामने गंभीरता से मामला उठाया। एक बार मंत्री ने सम्बंधित थाना के आईओ को सस्पेंड करने के निर्देश भी दे दिए लेकिन अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर ग्रामीण अड़ गए।
इसके बाद इस मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया जोकि पांच दिन में रिपोर्ट देगी। इससे भी ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद आदित्य चैटाला ने भी बैठक में विरोध जाहिर किया। उन्होंने यह भी कह दिया कि आज मंत्री महोद्य आप जनता को न्याय नहीं दे पा रहे, तीन महीने बाद जनता भी हिसाब कर देगी। करीब आधा घंटा की जदोजहद के बाद मामला शांत हुआ। खास बात यह है कि इस मामले में शिकायतकर्ताओं के खिलाफ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रखी है। हालांकि इस मामले में पिछली बैठक के दौरान एक वन दरोगा को भी सस्पेंड किया गया था।
बाद में मामला को दबाने के आरोप ग्रामीण ने लगाए हैं। अब पांच दिन में कमेटी जांच कर रिपोर्ट देगी जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंत्री विशंभर सिंह ने कहा कि जो भी अधिकारी व कर्मचारी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन्हें सस्पेंड किया जाएगा। सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस को मंत्री की चेतावनी
सिरसा जिला में बढ़ते नशे और ओवरडोज से हो रही मौतों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री बिशंभर बाल्मीकि ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर अगली बैठक में यह मुद्दा उठा तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के दावों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ख्याली पुलाव बना रही है।
कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है। इसके नेता लगातार बीजेपी में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किरण चैधरी के बाद कई और नेता भी बीजेपी के संपर्क में हैं और जल्द की पार्टी ज्वाईन करेंगे।