KNEWS DESK- जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार यानी आज बिहार में पुल ढहने की कई घटनाओं पर कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मुद्दे को शांत करने की भी कोशिश की और कहा कि जो पुल गिरे हैं वे सिर्फ “अस्थायी” थे और लोगों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लगातार पुल गिरने को लेकर सरकार ने समीक्षा बैठक की है। उनके मुताबिक ऐसे हादसों को रोकने के लिए कदम उठाने को लेकर राज्य सरकार मंथन कर रही है। बिहार के सारण जिले में गुरुवार को एक और पुल ढह गया। पिछले 15 दिनों में राज्य में इस तरह से पुल गिरने का ये 10वां हादसा है।
जिला मजिस्ट्रेट अमन समीर ने कहा कि पिछले 24 घंटों में सारण में ये तीसरा पुल ढहा है। उन्होंने कहा कि जिले में इन छोटे पुलों के ढहने की वजहों का पता लगाने के लिए हाई लेवल जांच के आदेश दिए गए हैं। गंडकी नदी पर बना छोटा पुल बनियापुर ब्लॉक में बना था और सारण के कई गांवों को पड़ोसी सीवान जिले से जोड़ता था। पिछले 16 दिनों में सीवान, सारण, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिलों में कुल मिलाकर दस पुल ढह गए हैं।
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी- जहीर की शादी पर मुकेश खन्ना ने किया रिएक्ट, कहा- ‘दोनों ने साथ में काफी वक्त बिताया…’