KNEWS DESK – छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार को कुएं के अंदर जहरीली गैस की वजह से पांच लोगों की मौत हो गयी। राजेंद्र जायसवाल नाम का व्यक्ति कुएं में गिरी लकड़ी की पट्टी निकालने के लिए उसमें उतरा था और अचानक बेहोश हो गया, उसे बचाने के लिए उतरे एक के बाद एक पांच लोग सभी की मौत हो गई|
जहरीली गैस की वजह से सभी की मौत
बता दें कि घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव की है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र जायसवाल नाम का एक व्यक्ति कुएं के अन्दर उतरा था, जहां अचानक उसका दम घुटने लगा। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक पांच लोग कुएं में उतरते गए और अन्दर फैली जहरीली गैस की वजह से सभी की मौत हो गयी | पुलिस महानिरीक्षक (बिलासपुर रेंज) संजीव शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्रा के रूप में की गई है।
कुएं में उतरे सभी लोग हुए बेहोश
शुरूआती जानकारी के मुताबिक जायसवाल कुएं में गिरने के बाद लकड़ी की पट्टी निकालने के लिए उसमें उतरे। उन्होंने बताया कि जब वे बेहोश हो गया, तो उसके परिवार के सदस्य ने मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद पटेल परिवार के तीन बाकी लोग कुएं में उतरे। अधिकारी ने कहा, जब चारों बाहर नहीं आए तो चंद्रा कुएं में उतर गया लेकिन वे भी बेहोश हो गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकाला
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को कुएं से शव निकालने के लिए लगाया गया, टीम मौके पर पहुंचकर शवों को निकाला | सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |