वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप जीत का जश्न, मैदान पर थिरकते दिखे टीम के सभी खिलाड़ी

KNEWS DESK, बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया अपने देश लौट आई है और टीम के लौटते ही देश में जीत का जश्न रुकने का नाम नहीं ले रहा है| वहीं टीम के सभी खिलाड़ियों में वानखेड़े स्टेडियम में अपनी खुशी जाहिर करते हुए जमकर डांस किया |

India T20 World Cup 2024 Victory Parade: Team Celebrates With Thousands Of Cricket Fans In Delhi, Mumbai, Wankhede Stadium

भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत वापस आ गई है| अपने देश लौटने के बाद टीम का पूरे दिन बहुत व्यस्त शेड्यूल था| लेकिन दिन खत्म होने से पहले वे वानखेड़े स्टेडियम जीत का समारोह मनाने और फैंस का शुक्रिया अदा करने पहुंचे| वहीं करीब दो किमी परेड शो के बाद टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री की, जहां कई सारे कार्यक्रम हुए| पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और सेक्रेटरी जय शाह के साथ मिलकर सभी खिलाड़ियों ने सेलिब्रेट किया| इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया| उसके बाद 125 करोड़ के प्राइज मनी का भी वितरण हुआ| जिसकी घोषणा वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई द्वारा की गई थी|

Watch: वानखेड़े स्टेडियम में एक साथ डांस करते दिखे रोहित शर्मा और विराट कोहली, स्टार खिलाड़ियों का वीडियो खूब हो रहा वायरल | Cricket Times - Hindi

इन सब कार्यक्रम के बाद सभी खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया और इसी दौरान खिलाड़ियों को जमकर नाचते हुए देखा गया| जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है|

 

About Post Author