हल्द्वानी में बारिश से हुआ भारी नुकसान, डीएम के निर्देश पर निर्माण कार्य शुरू

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

उत्तराखंड – हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ  है, तो वहीं सड़कों का हाल बेहाल है, यातायात भी पूरी तरह से ठप हो गया है| जिसके बाद डीएम के निर्देश के पर सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया गया है|

आपको बता दें कि हल्द्वानी में हुई कई घंटो की बारिश में सड़कों का हाल बेहाल हो गया है, पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी में  150 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है| सिंचाई विभाग की लापरवाही से सड़क धंस गई, हल्द्वानी तिकोनिया चौराहे के पास वर्कशॉप लाइन में करीब 50 मीटर सड़क धंस गयी है और गड्डा हो गया है| जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है| जिस जगह पर सड़क धंसी उसके नीचे सिंचाई विभाग की नहर है|

डीएम के निर्देश के बाद फिलहाल सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया गया है| इसके अलावा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास भी सड़क धंस गयी है, जिसको रिस्टोर करने का काम शुरू कर दिया गया है| नैनीताल जिले में अब तक बारिश से 12 ग्रामीण सड़के बंद है, जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है|

About Post Author