तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात, विकास परियोजनाओं के लिए मांगा धन

KNEWS DESK- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गुरुवार यानी आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की| इस दौरान उन्होंने राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की| इस बैठक में सीएम रेड्डी के साथ उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू भी मौजूद रहे|

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि हमने राज्य और केंद्र सरकारों के बीच अच्छे संबंध बनाने के इरादे से मंत्रियों और प्रधानमंत्री से मुलाकात की है| हमने विभिन्न विभागीय परियोजनाओं के लिए धन का अनुरोध किया| उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी| उन्होंने आगे कहा- हमने खिजपेट कोच फैक्ट्री, बयारम स्टील फैक्ट्री और करीब 25 लाख घरों के निर्माण के लिए धन का अनुरोध किया| इसके अतिरिक्त, हमने आईपीएस कैडर आवंटन, आईटीआईआर और एक आईआईएम का अनुरोध किया, जिसका वादा तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने किया था|

Politics: तेलंगाना में राजनीतिक हलचल, 55 विधायक होंगे बीजेपी में शामिल! शिवराज के साथ रेवंत रेड्डी ने गृह मंत्री शाह से की मुलाक़ात | Bjp, c naidu, revanth ...

वहीं तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने कहा, इसके साथ ही हमने नवोदय विद्यालय (कम से कम एक प्रति जिला) और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की भी मांग की| बता दें कि पिछले महीने पीएम मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह नरेंद्र मोदी और रेवंत रेड्डी के बीच पहली मुलाकात थी|

About Post Author