रिपोर्ट – दीपक सोलंकी
उत्तर प्रदेश – यूपी के फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के सौ सैया अस्पताल में एक महिला और एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी | इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बहर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की कोशिश की गई। सूचना मिलने पर थाना उत्तर और दक्षिण थाने का पुलिस फोर्स में पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की और सभी को शांत कराया|
आपको बता दें कि फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के सौ सैया में अस्पताल मंगलवार की देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब अस्पताल के SISU वार्ड में प्रीति नामक महिला और सुभाष नामक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गयी | घटना के बाद मृतकों का परिवार गुस्से में आ गया, और लापरवाही का आरोप लागते हुये जमकर हंगामा किया| मृतक के परिजनों ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करने लगे| करीब तीन घंटे तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर के समझाने पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानो का पुलिस बल के साथ अधिकारी भी पहुंच गये| मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नवीन जैन का कहना है कि प्रीति नामक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था, इन्फेक्शन होने की वजह से हालत गंभीर थी ये बात परिजनों को भी बता दी गयी थी, रात करीब 10 बजे प्रसव होने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। इलाज के दौरान महिला और उसके बच्चे की मौत हो गयी, इसमें कोई लापरवाही नहीं हुयी है| वहीं सुभाष नामक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट थी, इसकी इलाज के दौरान मौत हुयी| दोनों मौत में कोई लापरवाही नहीं हुयी|