रिपोर्ट – भगत सिंह
उत्तर प्रदेश – यूपी के बांदा शहर में वन विभाग ने आज वन महोत्सव के उपलक्ष्य में महाराणा प्रताप चौक बांदा से कालू कुआं चौराहे तक स्कूली छात्र-छात्राओं की शहर में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने का कार्य किया।
वन विभाग द्वारा निकाली गई बच्चों की रैली
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बांदा वन महोत्सव के अवसर पर महाराणा प्रताप चौक बांदा से स्कूली छात्र-छात्राओं ने कालू कूंआ चौराहे तक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को पौधा रोपण के प्रति जहां जागरूक किया| वन विभाग द्वारा निकाली गई बच्चों की रैली में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बांदा के साथ प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार एवं सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ शिक्षक उपस्थित रहे|
अधिक से अधिक पौधरोपण करने का अनुरोध
वन विभाग के साथ रैली में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा समस्त जन मानस से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का अनुरोध किया गया और रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया|