KNEWS DESK- आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने शनिवार यानी आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जांच एजेंसियों पर जमकर निशाना साधा और सीबीआई पर ‘राजनीतिक दुर्भावना’ का आरोप लगाया।
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद सीबीआई के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत या मामला नहीं था। इसके बावजूद राजनीतिक दुर्भावना के कारण ही सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अगर सुप्रीम कोर्ट ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई जमानत को मंजूरी दे भी देता है तो भी सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के कारण अरविंद केजरीवाल को फिर से जमानत लेनी पड़ेगी।
सिंह ने आगे कहा कि इंडिया ब्लॉक ईडी, सीबीआई और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। संजय सिंह ने कहा कि जब सभी लोग खड़गे जी के आवास पर थे, तो सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल संसद परिसर में इंडिया ब्लॉक ईडी, सीबीआई और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा।
ये भी पढ़ें- मन की बात भले ही कुछ महीनों के लिए बंद रही हो लेकिन सकारात्मक प्रभाव वाले काम निरंतर जारी रहे- पीएम मोदी