T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट ने लिया संन्यास, T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

KNEWS DESK, 17 साल बाद  T20 वर्ल्ड कप जीतकर इंडिया टीम ने पूरे देश में लोगों को खुशी से झूमने के लिए मजबूर कर दिया है| सभी अपनी अपनी खुशी अलग अलग तरीके से जाहिर कर रहे हैं| वहीं एक तरफ वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए T20I को अलविदा कह दिया है|

T20 World Cup 2024 Final: Virat Kohli ने कहा टी20 क्रिकेट को अलविदा! संन्यास लेते हुए कहीं ये बातें

29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलने के लिए बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर अपनी अपनी जीत के लिए उतरी थीं, लेकिन इंडिया ने साउथ अफ्रीका का पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना चूर करते हुए वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया और यह दिन भारत के इतिहास के लिए यादगार दिन बन गया| T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतते ही टीम इंडिया के साथ – साथ पूरे देश में खुशियों की लहर आ गई| वहीं यह खिताब जीतने का इंतजार पूरे 17 साल बाद खत्म हुआ| इससे पहले 2007 में एम एस धोनी की कप्तानी में यह ट्रॉफी इंडिया ने अपने नाम की थी| हालांकि टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने  T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया| इसके अलावा आपको बता दें कि अपने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के आखरी मुकाबले में 76 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली और मैच के ‘प्लयेर ऑफ द मैच’ भी बने|

Virat Kohli announces T20I retirement: India legend ends career with T20 World Cup 2024 trophy

 

 

संन्यास लेते समय इमोशनल हुए विराट 

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे| एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है जब उनको आपको कुछ देना होता है तो वह ऐसे तरीके से देता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं| यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे| ऐसा नहीं था कि मैं हारने के बाद संन्यास का ऐलान नहीं करने वाला था| अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है| हमारे लिए ICC टूर्नामेंट जीतना एक लंबा इंतजार रहा|

Rohit Sharma-Virat Kohli T20 Retirement: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास Rohit Sharma Virat Kohli announces retirement from T20 international cricket

वहीं उन्होंने रोहित के बारे में कहा, आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा है| वह इसका हकदार है|

About Post Author