उत्तराखंड: एडिशनल कमिश्नर ने किया कुमाऊं का तहसील के निरीक्षण, कार्यों का लिया जायजा

रिपोर्ट – अजहर मलिक

उत्तराखंड – एडिशनल कमिश्नर कुमाऊं जीवन सिंह नगन्याल ने जसपुर तहसील पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और कार्यों का भी जायजा लिया।

आपको बता दें कि एडिशनल कमिश्नर कुमाऊं जीवन सिंह नगन्याल जसपुर पहुंचे | जहां उन्होंने तहसील जसपुर का निरीक्षण किया साथ ही तहसील कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की | उन्होंने बताया कि अभी निरीक्षण किया जा रहा है लेकिन अभी आर के सेक्शन को देखा गया है| जो भी अभिलेख है वो अभी तक सही है|

उन्होंने कहा कि जिन केसों का निर्णय हुआ है ओर जो भी रेवन्यू के कार्य है उसके तहत प्रक्रिया चल रही है, जिनका रजिस्टरों से मिलान किया गया है | जो सही पाए गए है वहीं अधिवक्ताओं द्वारा कुछ समस्याएं रखी गई है जिनके समाधान के लिए प्रयास किये जायेंगे|