KNEWS DESK – तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति संसद में सरकार के दिए गए भाषण को पढ़ती हैं। टीएमसी सांसद ने यह कहते हुए राष्ट्रपति के संबोधन पर प्रश्न उठाया कि यह सिर्फ एक सरकारी दस्तावेज है।
राष्ट्रपति जी का जो भाषण है, वो राष्ट्रपति कभी खुद लिखती नहीं हैं- सांसद महुआ मोइत्रा
मीडिया से बातचीत के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि राष्ट्रपति जी का जो भाषण है, वो राष्ट्रपति कभी खुद लिखती नहीं हैं। जो सरकार जो नियम है कि वो है कि सरकार लिख के देती है, राष्ट्रपति वो पढ़ती हैं। तो सरकार का जो प्रॉब्लम है, वो अभी तक समझ नहीं पाए कि वो 303 से 240 पर आ गए। तो जो स्पीच उन्हें दिया वो 303 के उपर बेस्ड स्पीच था, जहां वो बोल रही हैं कि आपने स्पष्ट बहुमत दिया है, जबकि ये माइनरटी सरकार चल रहा है। तो ऐसे ही बहुत सारी चीजें थीं, जो सरकार ने लिखकर दिया है, जो शायद मुझे लगा कि वो पिछले वाले स्पीच से लिया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया