KNEWS DESK, T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह मजबूत कर ली| यह मैच साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीता और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया|
आज यानी 27 जून को T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया| वहीं मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हो रहा था, जिसकी शुरुआत अफगानिस्तान के टॉस जीतकर हुई| अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन वे मात्र 11.5 ओवर में 10 विकेट पर 56 रन ही बना सके| इसके अलावा टीम साउथ अफ्रीका ने इसके जवाब में केवल 8.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 60 रन बनाए और मुकाबला जीतकर यह टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई| इसके अलावा आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया है| वहीं मात्र 57 रनों का पीछा करके दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपने कदम रखे हैं|
इससे पहले साउथ अफ्रीका कई बार हुई सेमीफाइनल से बाहर
यह पहली बार हुआ है कि जब दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंची है| इससे पहले 2014 में वह सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई थी और श्रीलंका ने भारत के खिलाफ मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया था| वहीं, दक्षिण अफ्रीका 2009 में भी सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई थी|