KNEWS DESK- NEET-UG पेपर लीक मामले के दौरान 23 जून को नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज की तरफ से आयोजित होने वाली NEET- PG 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था| वहीं अब इस परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि NEET- PG 2024 परीक्षा की डेट का ऐलान कब तक किया जायेगा|
नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष अभिजीत शेठ ने चिकित्सा विज्ञान और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की| इसके बाद अभिजीत शेठ ने कहा- नीट PG परीक्षा की नई डेट अगले सप्ताह तक जारी की जा सकती है| दरअसल, 5 जून को आयोजित NEET-UG परीक्षा में कथित अनियमितताओं के बढ़ते विवाद के बाद सरकार ने NEET- PG 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया था|
जानकारी के अनुसार, अभिजीत शेठ ने कहा- परीक्षा की अखंडता कभी भी संदेह में नहीं थी, जहां तक नीट पीजी का संबंध है| पिछले 7 वर्षों में हमने अब तक सफलतापूर्वक इसका आयोजन किया है| जल्द से जल्द हम अगले सप्ताह में नीट PG परीक्षा की नई डेट जारी करेंगे| समीक्षा बैठक के बारे में बात करते हुए शेठ ने कहा कि यह मुख्य रूप से कंप्यूटर- आधारित परीक्षा के लिए प्रक्रियाओं की समीक्षा और सरकार द्वारा प्राप्त इनपुट से सम्बंधित था| सरकार ने परीक्षा के लिए निर्देश भी दिए हैं|