कौशांबी में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं की खुली पोल, जिला अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, परिजन गोद में उठाकर ले गए मरीज

रिपोर्ट- अनिरुद्ध पाण्डेय

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शासन और जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिला अस्पताल के हालात नहीं सुधर रहे हैं| यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है| जिला अस्पताल के आए दिन हो रहे वायरल वीडियो पर भी स्वास्थ्य विभाग पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है| कहीं बाहर की दवाई लिखी जा रही है तो कहीं पर मरीज को स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया जा रहा है|

वहीं अब ताजा मामला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से सामने आया है| यहां से एक मरीज को बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं दिया गया| इस पर मजबूरी में परिजन उसे गोद में उठाकर बाहर तक ले गए| जिला अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही का मामला आए दिन सामने आ रहा है| कभी समय पर डॉक्टर नहीं पहुंचते तो कभी स्टाफ की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है| वहीं सीएमएस से इस बारे में बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई|

About Post Author