ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को नाडा ने फिर किया निलंबित, जानें क्या है वजह…

KNEWS DESK- टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने रविवार को दूसरी बार निलंबित कर दिया| नाडा ने 23 अप्रैल को पहलवान बजरंग पूनिया को 10 मार्च को सोनीपत में हुए सेलेक्शन ट्रायल में डोप टेस्ट के लिए यूरिन सैंपल देने से इनकार करने पर निलंबित किया था| वहीं वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था।

बजरंग ने निलंबन के खिलाफ अपील की थी और नाडा के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (एडीडीपी) ने 31 मई को इसे रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब तक नाडा आरोप का नोटिस जारी नहीं करता है, निलंबन रद्द रहेगा। इसके बाद नाडा ने कार्रवाई करते हुए रविवार को पहलवान को नोटिस भेजा। नाडा ने बजरंग को भेजे नोटिस में कहा कि ये फॉर्मल नोटिस है कि नाडा आप पर नेशनल डोपिंग रूल 2021 की धारा 2.3 को तोड़ने का आरोप लगा रहा है और अब आपको निलंबित किया जा रहा है|

बजरंग पूनिया के पास नाडा के इस एक्शन के खिलाफ अपील करने के लिए 11 जुलाई तक का समय है। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि उन्होंने कभी भी यूरिन का नमूना देने से मना नहीं किया, बल्कि अपने ईमेल पर नाडा की प्रतिक्रिया जानना चाहता था| मैंने नाडा से केवल ये पूछा था कि नमूने लेने के लिए दिसंबर 2023 में एक्सपायर हो चुकी किट क्यों भेजा|

Breaking: बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल, लंदन गेम्स का रिकॉर्ड बराबर/Tokyo Olympics Indian wrestler bajrang punia won bronze this is 6th medal in Tokyo - News18 ...मामले में नाडा की नोटिस में कहा गया है, डीसीओ के कई बार कहने के बावजूद बजरंग पूनिया ने यूरिन का सैंपल देने से इनकार कर दिया था कि जब तक नाडा एक्सपायर हो चुकी किटों के मुद्दे के बारे में आपके ईमेल का जवाब नहीं देता, तब तक आप यूरिन सैंपल नहीं देंगे| लगभग दो महीने पहले डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार करने के बाद एनएडीए के डीसीओ ने आपको एनएडीआर 2021 के तहत इसके परिणामों के बारे में बताया था|

नोटिस में कहा गया कि डीसीओ की कोशिशों के बावजूद आपने यूरिन सैंपल नहीं दिया| इसलिए नाडा आप पर खर्च हुए पैसों की वसूली करने या एनएडीआर 2021 के नियमों के तहत जुर्माना भी लगा सकता है|

About Post Author