KNEWS DESK, T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच के दौरान पैट कमिंस ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है| अब कमिंस T20 वर्ल्ड कप में लगातार 2 बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं|
रविवार, 23 जून यानी आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ये मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया| जिसमें अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया, लेकिन हरने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी पैट कमिंस ने एक इतिहास रच दिया| उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में लगातार 2 बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज कर दिया है| वहीं अफगानिस्तान से पहले कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में हैट्रिक लगाई थी|
इन खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में ली हैं दो हैट्रिक
कमिंस टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने| उनसे पहले श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, सर्बिया के मार्क पावलोविच और माल्टा के वसीम अब्बास ने ऐसा किया था। कमिंस पांचवें गेंदबाज हैं| हालांकि, लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक विकेट लेने वाले कमिंस दुनिया के पहले गेंदबाज हैं|