उत्तराखंड: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मंत्रिमंडल की मुहर

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सचिवालय में हुई। लोकसभा चुनाव के बाद हुई इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगी।

कई विभागों के 12 विषय कैबिनेट में रखे गए

बता दें कि सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पर्यटन, सहकारिता, ऊर्जा, वित्त, स्वास्थ्य सहित कई विभागों के 12 विषय कैबिनेट में रखे गए | सचिव शैलेश बगौली ने कैबिनेट के फसलों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि विद्युत सुरक्षा विभाग के तहत 80 नए पदों को मंजूरी दी गई है। अभी तक इस विभाग में 65 पद थे| वहीं उत्तराखंड एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण विधेयक, 2024 को मंजूरी दी गई है।

धामी कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर होगा निर्णय - उत्तराखंड जागरण

राज्य कर्मचारियों को एक्सीडेंटल बेनिफिट

इसके अलावा राज्य कर्मचारियों को बैंक के जरिए एक्सीडेंटल बेनिफिट दिया जाएगा| इसके लिए सरकार बैंकों के साथ एमओयू करेगी| इसके साथ ही पर्यटन नीति- 2018 में संशोधन को मंजूरी के साथ ही कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

About Post Author