रिपोर्ट- उमेश अवस्थी
उत्तर प्रदेश – बिग बॉस OTT 3 सीजन शुरू हो गया है। इस बार इस सीजन में औरैया की यूट्यूबर शिवानी कुमारी भी भाग ले रहीं हैं। सोशल मीडिया की दुनिया में शिवानी कुमारी जाना-माना नाम बन चुकी हैं। शिवानी कुमारी के इंस्टाग्राम फॉलोअर की संख्या 4 मिलियन से भी ज्यादा है। वहीं, यूट्यूब पर उनके दो मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। शिवानी ने जीवन में कड़े संघर्ष के बाद सफलता पाई है।
मां पर आयी घर की सारी जिम्मेदारी
बता दें कि औरेया के अरयारी गांव की रहने वाली यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि जब वह पैदा हुई थीं तो घर और गांव में मातम छा गया था। उनके पैदा होने के एक साल बाद ही पिता की मृत्यु भी हो गई। मां पर घर की सारी जिम्मेदारी आ गई। उनसे पहले तीन बेटियों को मां जन्म दे चुकी थीं। मां ने लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया।
गांव वाले उड़ाते थे मजाक
शिवानी कुमारी ने बताया कि उन्होंने भी लोगों के घरों में काम किया। इसके बाद उन्होंने टिक टॉक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की। जब उन्होंने वीडियो बनाने शुरू किए थे तो गांव वाले मजाक उड़ाते थे। कहते थे देखो नचनिया बनेगी। इसेक साथ ही गांव वाले उन्हें अपशब्द भी कहते थे। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इन वीडियो में वह अपने ठेठ गांव के अंदाज में चुटीले वीडियो बनाती थी। यह लोगों को काफी पसंद आने लगे।शिवानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गांव वालों के तानों से आजिज आकर उनकी मां ने एक बार उन्हें चाकू भी घोंप दिया था। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
फॉलोअर और सबस्क्राइबर की संख्या कई मिलियन पार
शिवानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह घबराई नहीं और उन्होंने यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करना जारी रखा। यूट्यूब के साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर और सबस्क्राइबर की संख्या कई मिलियन पार कर गई। मौजूदा समय में इंस्टाग्राम में उनके चार मिलियन और यूट्यूब पर उनके 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
हैलो फिरेंडा से वीडियो बनाने की हुए शुरुआत
शिवानी कुमारी के वीडियो ठेठ देहात अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका मुस्कुराकर में ‘हैलो फिरेंडा, हाऊ आर यू’ कहना लोगों को काफी पसंद आता है। इसके अलावा गांव की झलक, खान-पान, ग्रामीणों के जीवन को चुटीले अंदाज के साथ दिखाने के कारण शिवानी को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है. मौजूदा समय में वह यूट्यूब की बड़ी सनसनी बन चुकी हैं।