आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ से गुजरात हाई कोर्ट ने हटाई रोक, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म

KNEWS DESK – आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ से डेब्यू करने वाले हैं| फिल्म 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी| हालांकि बजरंग दल ने इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाये थे| जिसके बाद गुजरात हाई कोर्ट ने फिल्म पर अस्थायी रोक लगा दी थी| अब कोर्ट ने रोक हटा दी है और ये फिल्म रिलीज हो चुकी है|

गुजरात हाई कोर्ट ने हटाई रोक, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आमिर खान के बेटे की फिल्म 'महाराज'

जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ हुई रिलीज 

गुजरात हाई कोर्ट ने फिल्म पर लगाईं रोक को हटा दिया है जिसके बाद मेकर्स ने इसे रिलीज कर दिया है| पहले ये फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी थी जिसके बाद आज 21 जून को कोर्ट का फैसला आया| जो मेकर्स के पक्ष में है| कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और इस फिल्म का मकसद पुष्टिमार्ग समुदाय की भावनाओं को आहत करना नहीं है| फिल्म को संबंधित दिशानिर्देशों पर विचार करने के बाद CBFC द्वारा प्रमाणित किया गया है| वहीं अब कोर्ट के फैसले के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगी है|

फिल्म पर आरोप 

बजरंग दल ने इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाये थे| साथ ही संगठन का ये भी कहना था कि फिल्म का पोस्टर है उसे देख ऐसा लगता है जैसे इसमें हिन्दू धर्मगुरु को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है| संगठन की तरफ से ये भी कहा गया था कि ऐसी आशंका है कि इस फिल्म की कोशिश सनातन और हिन्दू धर्मगुरुओं को बदनाम करने की है|

हालांकि अब फिल्म रिलीज हो गयी है| ये फिल्म YRF फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है| ये जुनैद की पहली फिल्म है|

यह भी पढ़ें – सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर कॉमेडी ‘ककुड़ा’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, डरी-सहमी नजर आईं एक्ट्रेस

About Post Author