रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
उत्तराखंड – देहरादून के डोभाल चौक पर तीन दिन पहले हुए हुए गोलीकांड के मामले में लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है| बुधवार को पीड़ित परिवार के साथ कई संगठन और स्थानीय लोग मृतक रवि बडोला को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकालने के साथ ही 20 जून को देहरादून बंद का ऐलान भी किया है |
आपको बता दें रविवार को देहरादून के डोभाल चौक पर हुए गोलीकांड में स्थानीय लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है| स्थानीय लोगों के साथ अब उत्तराखंड के कई सामाजिक संगठन भी सड़कों पर उतर गए हैं| मंगलवार को डोभाल चौक पर प्रदर्शन करने के साथ ही स्थानीय लोगों ने मिलकर आरोपी के घर तोड़फोड़ की, इसके साथ ही गुरुवार को सामाजिक संगठनों ने पीड़ित परिवारों के समर्थन में देहरादून बंद का भी ऐलान किया है|
वहीं पीड़ित परिवार ने सरकार से मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने और मुआवजे के रूप में एक करोड़ और घायलों को 20-20 लाख रुपए देने की मांग की है |