रिपोर्ट – माजिद अरमान
उत्तर प्रदेश – जालौन में भीषण गर्मी के चलते जहां लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, तो वहीं जिले के मुख्यालय उरई में नगर पालिका द्वारा लगाए गए वाटर कूलर और प्याऊ की व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है|
बता दें कि पिछले कई दिनों से गर्मी का तापमान अधिक बढ़ने के कारण लोगों को पानी की ज्यादा जरूरत पड़ रही है| जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा शहर भर में लगाए गए तकरीबन एक दर्जन वाटर कूलर जिसमें तकरीबन आधे दर्जन से ज्यादा प्याऊ खराब पड़े हैं, कार्य नहीं कर रहे है| जिसके चलते राहगीरों को पेयजल की दिक्कत हो रही है।
जिसको लेकर लोगों ने नगर पालिका से मांग की है कि यह वाटर कूलर ठीक कराए जाए ताकि लोगों को गर्मी से पानी के द्वारा राहत मिल सके। हालांकि नगर पालिका ईओ ने बताया कि जो भी पानी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है उसको सही कराया जाएगा |