सीएम योगी के आदेश के बाद सिद्धार्थ नगर पुलिस प्रशासन हुआ सख़्त, हुड़दंग मचाने वाले वाहनों पर शिकंजा कसना किया शुरू

रिपोर्ट – दीपांशु शुक्ला 

सिद्धार्थ नगर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अफसरों के साथ बैठक में दिए गए निर्देश के बाद पुलिस सड़कों पर उतर आई। इसके बाद हूटर और सायरन का इस्तेमाल कर हुड़दंग मचाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसी क्रम में सिद्धार्थ नगर पुलिस चौराहों और हर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने में जुटी है। इस संबंध में पुलिस लग्जरी गाड़ियों पर लगे हूटर और काली फिल्म को हटाने के अलावा जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रही है ।

बता दें कि जनपद सिद्धार्थ नगर में सीएम योगी के आदेश को लेके सख़्ती देखने को मिली । जनपद में सभी वहनों की चेकिंग की जा रही है| मानक के अनुरूप नहीं मिलने पर उन पर तुरंत जुर्माना लगाया जा रहा। मुख्यालय पर जांच करते हुए टीएसआई ने बताया कि वाहनों में हूटर, प्रेशर हॉर्न और स्टीकर की सख़्ती से जांच की जा रही है। वहीं जो वाहन मानक के अनुरूप नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

आज सुबह कई वहनों पर लगे स्टिकर को जांच के दौरान निकाला गया और चालान किया गया। वहीं ट्रैफ़िक पुलिस ने पुलिस प्रशासन के गाड़ियो पर लगे स्टिकर को भी निकलवाया ।।

About Post Author