सासु मां के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं अंकिता लोखंडे, वीडियो शेयर कर बोलीं- ‘हमारा रिश्ता और भी खास हो गया…’

KNEWS DESK- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं| एक्ट्रेस जनवरी में खत्म हुए रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं| शो में एक्ट्रेस और उनके पति विक्की के बीच काफी अनबन देखने को मिली| जब अंकिता की सास बिग बॉस में आईं तो उनके और अंकिता के बीच भी कुछ ठीक नहीं लगा, उस बीच लोगों को लगा कि सास बहू का रिश्ता ठीक नहीं है| हालांकि शो से बाहर आने के बाद अंकिता ने सास संग सारे मतभेद खत्म किये|

वहीं अब अंकिता लोखंडे ने पति विक्की की मां संग एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों सास बहू के बीच एक स्ट्रांग बॉन्ड नजर आ रहा है| दरअसल, अंकिता सासु मां के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं, वहीं से उन्होंने अपने दोनों का एक वीडियो शेयर किया, जिसे एक्ट्रेस ने एक प्यार भरा कैप्शन भी दिया|

अंकिता लोखंडे ने पोस्ट शेयर कर लिखा- अपनी मां (सास) के साथ समय बिताना वाकई एक समृद्ध अनुभव रहा है| हमारे साझा पलों के जरिए हमारा रिश्ता और भी मजबूत हुआ है, ख़ास तौर पर मंदिर में जाने के दौरान| ये यात्राएं हमारे लिए एक प्रिय परंपरा बन गई हैं, जो एक शांत वातावरण प्रदान करती हैं, जहां हम एक-दूसरे से गहराई से जुड़ सकते हैं|

बता दें कि इस वीडियो में अंकिता लोखंडे का ट्रेडिशनल अवतार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है| एक्ट्रेस इस दौरान येलो कलर का प्रिंटेड सूट पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं|