KNEWS DESK- लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में गुरुवार और शुक्रवार को निकाह हुआ। लड़के और लड़की पहुंचे। डॉक्टर और नर्स गवाह बने। निकाह की रस्म मौलाना पूरी कराई। दो बेटियों के निकाह की रस्म को पिता की आंखों को सामने पूरा कराया गया। डॉक्टर ने मरीज की इच्छा के मुताबिक, आईसीयू में ही मौलाना को बुलाकर निकाह कराने की अनुमति दी, जिसके बाद निकाह पढ़ने की प्रक्रिया पूरी हुई|
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ चौक के रहने वाले मोहम्मद इकबाल की दो बेटियां हैं जिनकी निकाह की तारीख पहले से ही तय थी, लेकिन मोहम्मद इकबाल को बीमारी के चलते आईसीयू में एडमिट होना पड़ा| डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत काफी गंभीर होती गई| ऐसी हालत में निकाह की तारीख भी थी जिस पर पिता के न होने पर बेटियों निकाह न करने की बात कही|
15 दिन पहले हुए थे भर्ती
जुनैद के भाई डॉ तारिक साबरी ने बताया कि उन्नाव के मुसंडी शरीफ मजार के पास वे रहते हैं। दोनों बेटियों दरख्शां और तन्वीला की शादी पहले से तय थी। अप्रैल में भाई की तबीयत खराब होने पर 15 दिन पहले उनको भर्ती कराया गया।