KNEWS DESK – उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पास एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा | इस हादसे में वाहन में 26 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कुछ यात्री अभी भी लापता बताए जा रहे हैं | अब तक 12 यात्रियों का रेस्क्यू यहां किया गया है जिसमें से 6 हेलिकॉप्टर से 7 घायलों को जिसमें एक महिला 6 पुरुष सहित सभी को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है|
इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत
आपको बता दें कि, उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर शनिवार (15 जून ) को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर अलकानंदा नदी में जा गिरा। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल 7 लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है |
घायल हुए लोगों को एयरलिफ्ट करके लाया गया ऋषिकेश एम्स
रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स लाया गया है | अभी तक 7 घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया जा चुका है| घायल मरीजों में 1 महिला और 6 पुरुष बताए गए हैं | जबकि 9 लोग रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है| वहीं एसडीआरएफ द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है|