इटली की PM मेलोनी ने भारतीय अंदाज में किया मेहमानों का स्वागत, G7 सम्मलेन से वीडियो हुआ वायरल

KNEWS DESK – 50वां G7 सम्मलेन आज 13 जून से 15 जून तक इटली के अपुलिया क्षेत्र में बोर्गो इग्नाजिया के रिसॉर्ट में आयोजित हो रहा है| इस सम्मलेन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज शामिल होने इटली पहुंचे हैं| इस दौरान इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी पर भारत की छाप देखने को मिली है| दरअसल मेलोनी ने सम्मलेन में आये सभी मेहमानों का स्वागत नमस्ते करके किया है|

Breaking: इटली में G7 शिखर सम्मेलन शुरू; PM मेलोनी ने भारतीय अंदाज में किया  मेहमानों का स्वागत, PM मोदी भी पहुंचे - g7 summit opens with deal to use  russian assets for

PM मेलोनी ने भारतीय अंदाज़ में किया मेहमानों का स्वागत

इटली की पीएम ने मेहमानों का स्वागत अलग अंदाज़ में किया है| उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का नमस्ते करते हुए स्वागत किया| इटली की पीएम का ये भारतीय अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| और मेलोनी के इस अंदाज़ की भारतीय जमकर तारीफ कर रहे हैं|

वहीं पीएम मेलोनी ने जो बाइडेन और ऋषि सुनक का भी स्वागत किया| बाइडेन ने स्वागत के बाद इटली की पीएम को सैल्यूट करते हुए अभिवादन किया|

G7 सम्मलेन में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे| तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के बाद ये मोदी पहली विदेश यात्रा होगी| भारत जी7 में अतिथि देश के तौर पर शामिल होता है| ये 11वां मौका है जब भारत जी7 सम्मलेन का हिस्सा बनेगा| सम्मलेन में पीएम मोदी कई मुद्दों पर बात करेंगे| वो भारत समेत ग्लोबल साउथ के मुद्दों को भी G7 में उठाएंगे|

 इटली यात्रा के बारे में पीएम मोदी ने कहा  

पीएम मोदी ने यात्रा के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर मैं 14 जून 2024 को जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया क्षेत्र की यात्रा कर रहा हूं मुझे खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में मेरी पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है| मुझे 2021 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की अपनी यात्रा याद आती है| पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं. हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत और भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं|

उन्होंने कहा कि आउटरीच सत्र में चर्चा के दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा| इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि मैं सम्मलेन मेशामिल हो रहे अन्य नेताओं से मिलने के लिए एक्साइटेड हूं|

यह भी पढ़ें – अजय देवगन की ‘सिंघम थ्री’ की रिलीज डेट टली, एक्टर ने बताई वजह

About Post Author