मैं पीएम मोदी को ‘मुस्लिम टोपी’ में देखना चाहता हूँ: नसीरुद्दीन शाह

KNEWS DESK, नसीरुद्दीन शाह मशहूर एक्टर में से एक एक्टर है, जो अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं| वहीं नसीर ने एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुस्लिम टोपी में देखना चाहता हूँ, जिसको उन्होंने एक बार मौलवियों द्वारा दिए जाने पर पहनने से माना कर दिया था| जिससे साबित हो जाता कि हम मुस्लिम अलग नहीं है|

PM Modi को इस अंदाज में देखना चाहते हैं Naseeruddin Shah, बताई दिली तमन्ना -IndiaNews - India News

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे भी आ चुके हैं और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ भी ले चुके हैं लेकिन इस पर लोगों की चर्चा रुक नहीं रही है, फिर वो चाहें आम लोग हों या परिचित लोग| इसी दौरान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी चुनाव के नतीजों पर बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी पिछले कुछ सालों से लगातार कम समझदारी की बातें कर रहे हैं| इसके अलावा यह भी कहा कि मैं उन्हें मुस्लिम टोपी में देखना चाहता हूँ

 

नसीरुद्दीन शाह पीएम मोदी को मुस्लिम टोपी में देखना चाहते  हैं 

नसीर ने अपने बयान में कहा कि मैं उन्हें मुस्लिम टोपी में देखना चाहता हूँ क्योंकि एक कार्यक्रम में मौलवियों द्वारा टोपी दिए जाने पर उन्होंने उसे पहनने से माना कर दिया था| जिससे मुस्लिम जनता में नकारात्मक सन्देश गया था| यदि वह इस टोपी को पहन लेते है, तो मुस्लिम अपने आपको अलग नहीं समझेंगे| इसके अलावा वह यह भी यकीन दिला पाएंगे कि वे इस देश के नागरिक हैं और वे उनसे नफरत नहीं करते हैं|

Muslim hating is fashionable these days', says Naseeruddin Shah | Mint)

 

About Post Author