दिल्ली जल संकट: मंत्री आतिशी ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए अक्षरधाम जलाशय का किया दौरा

KNEWS DESK- दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अक्षरधाम जलाशय का दौरा किया, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। साथ ही दौरा करते हुए कहा कि हरियाणा से कम पानी आने के कारण दिल्ली में पानी का उत्पादन कम हो गया है। यहां के लोग संकट में हैं। इस स्थिति में हमारे लिए यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि पानी की एक भी बूंद बर्बाद न हो।

मंत्री आतिशी ने कहा कि पानी की बर्बादी न हो, इसके लिए वह पहल कर रही हैं और इस मामले में अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के पास कई पेट्रोलिंग टीमें हैं जो पूरे पानी की पाइपलाइन नेटवर्क की निगरानी करती हैं। हमने पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के एडीएम और एसडीएम के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीमों को दी है। आज मैं यह सुनिश्चित करने भी आई हूं कि दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड का एक भी बूंद पानी बर्बाद न हो। हम हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से भी अधिक पानी प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। मौजूदा स्थिति के कारण पानी के उत्पादन पर असर महसूस किया जा रहा है।

दरअसल, दिल्ली सरकार ने जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में 31 मई को याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में हरियाणा, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश को दिल्ली का एक महीने तक एक्स्ट्रा पानी देने की मांग की गई थी। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश एक्स्ट्रा पानी देने को तैयार था। कोर्ट ने हिमाचल को 137 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश 6 जून को दिया था। हालांकि दिल्ली सरकार ने कहा कि पानी दिल्ली तक नहीं पहुंचा है।

क्यों जल संकट से जूझ रही दिल्ली?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली में जल संकट की दो बड़ी वजह हैं- गर्मी और पड़ोसी राज्यों पर निर्भरता। क्योंकि दिल्ली के पास अपना कोई जल स्त्रोत नहीं है। इसलिए पानी के लिए ये पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक इस साल दिल्ली हर दिन 32.1 करोड़ गैलन प्रति दिन पानी की कमी से जूझ रहा है। दिल्ली को रोजाना 129 करोड़ गैलन पानी की जरूरत है लेकिन गर्मी होने के चलते केवल 96.9 गैलन प्रति दिन ही मांग पूरी हो पा रही है। इसका मतलब है कि दिल्ली की 2.30 करोड़ की आबादी को हर दिन 129 करोड़ गैलन पानी चाहिए लेकिन उन्हें सिर्फ 96.9 करोड़ ही पानी मिल पा रहा है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK के मैच के बीच गुस्से में नजर आईं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस का वीडियो आया सामने

About Post Author