उत्तराखंड: कैंची धाम में शुरू हुआ अखंड पाठ, 15 जून को मनाया जाएगा 60वां स्थापना दिवस

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल  – कैंचीधाम की विश्व में ख्याति किसी से छिपी नहीं है। बाबा के चमत्कार और आस्था की डोर भक्तों को यहां खींच लाती है। 15 जून को स्थापना दिवस तो मनाया जाना है। इस अवसर पर बाबा के धाम पर कार्यक्रम अभी से शुरू हो गए हैं। आज से धाम में अखंड पाठ शुरू कर दिया है तो भट्टी पूजन के बाद 15 जून के लिए प्रसाद तैयार किया जाने लगा है।

आपकों बता दे कि कैंचीधाम का स्थापना दिवस कार्यक्रम 15 जून मनाया जाता है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते है तो वहीं इस वर्ष भी 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आने की उम्मीद है। कोई खाली हाथ ना जाये इसके लिए 3 लाख से ज्यादा मालपुए तैयार हो रहे हैं। 15 जून को बाबा को भोग लगाने के बाद ही इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है।

स्थापना दिवस के मौके पर धार्मिक अनुष्ठान के लिए भक्तों की भीड़ बाबा की एक झलक के लिए कैंचीधाम आ रही है तो वहीं हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्त नीम करौरी की भक्ति में डूबे हुए हैं। प्रशासन ने भी मेले को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। वहीं मंदिर प्रबंधन से लेकर स्थानीय तक स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए उत्साहित हैं।

About Post Author