कार्तिक आर्यन ने फिल्मों की कहानियों को लेकर की बात, कहा- ‘मैं ऐसी स्टोरी की तलाश में रहता हूं जिसमें…’

KNEWS DESK – कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा चंदू चैंपियन को लेकर चर्चा में हैं| जिसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया है। एक्टर की फिल्म शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ये भारत के पहले पैराओलंपिक गोल्ड मेडल विनर मुरलीकांत पेटकर की कहानी है। इसी बीच एक्टर ने फिल्मों की कहानी को लेकर बात की है एक्टर ने कहा ऐसी कहानी की तलाश रहती है, जिसमें ऑडियंस को सिनेमाहॉल तक लाने की ताकत हो|

Chandu Champion Trailer: देश के लिए 9 गोलियां खाईं, 2 साल कोमा में रहे…  कार्तिक आर्यन की...

कार्तिक आर्यन ने कहा 

कार्तिक आर्यन का कहना है कि वो उन फिल्मों के पीछे भागने में विश्वास नहीं करते हैं, जो उनकी एक्टिंग को टेस्ट करती हैं या उन्हें आलोचकों की अच्छी किताबों में लाती हैं। उन्होंने कहा कि वो ऐसी कहानियों की तलाश में रहते हैं, जिनमें ऑडियंस को सिनेमाहॉल तक लाने की ताकत हो। वहीं अपनी फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर कार्तिक ने बात की है|

चंदू चैंपियन से बहुत कुछ सीखा

मैंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है। मैंने इसके लिए जो भी तैयारी की थी, चाहे वो आंतरिक तौर पर हो या बाहरी, मैंने इसे अपनाया और अब मैं इसे बदलने वाला नहीं हूं। ये अब मेरे लाइफस्टाइल का हिस्सा है। फिल्म की टैगलाइन ‘एक आदमी जिसने सरेंडर करने से इनकार कर दिया’ है और मैं भी कभी हार नहीं मानता। मैं ऐसे ही रवैया को अपना रहा हूं और इसका पालन करना जारी रखूंगा। यहां तक ​​कि जब लाइफस्टाइल की बात आती है, तो मैंने व्यक्तिगत रूप से अपनी दिनचर्या में बदलाव पाया है। इससे मुझे कई मायनों में मदद मिली है और मैं अब इसका आनंद ले रहा हूं।

कैसे चुनते हैं फ़िल्में 

मैं जो भी फिल्में कर रहा हूं, वे मेरा एक अलग पक्ष दिखाती हैं। हो सकता है कि एक जैसी शैली की वजह से आपको ये समान लगती हूं। उदाहरण के लिए, अगर मैं ‘फ्रेडी’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ या ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्म करता हूं, तो वे सभी एक-दूसरे से अलग हैं। लेकिन मैं ये नहीं कहूंगा कि मैंने दर्शकों या आलोचकों के लिए ऐसा किया। मैं रियल में इस आधार पर काम कर रहा हूं कि मैंने कहानी सुनी, मुझे ये पसंद आई और मैंने हां कर दी। जब मैं पहली कहानी सुनता हूं, तो इस आधार पर फैसला लेता हूं जैसे कि मैं फिल्म देख रहा हूं। क्या मैं इसे देख पाऊंगा, क्या मैं इसे देखने थिएटर जाऊंगा? बस यही मेरा फंडा है।

चंदू चैंपियन 

“चंदू चैंपियन” शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ये भारत के पहले पैराओलंपिक गोल्ड मेडल विनर मुरलीकांत पेटकर की कहानी है। एक्टर ने कहा कि ये फिल्म कोई दुखद कहानी नहीं है, बल्कि मनोरंजक तरीके से दर्शकों को प्रेरित करेगी। चंदू चैंपियन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म है।

यह भी पढ़ें – झारखंड के सीएम चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को आदिवासियों के भूमि अधिकारों की रक्षा करने के दिए निर्देश

About Post Author