रिपोर्ट – नीरज शुक्ला
बलरामपुर – रविवार 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों द्वारा श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया गया था। जिसके बाद बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हमले में 10 लोगों की मृत्यु हुई व कई लोग घायल है जिनका इलाज जम्मू के कई अस्पतालों में किया जा रहा है | इस आतंकी हमले में बलरामपुर के दो लोगों की मौत और 12 के घायल होने की खबर है |
घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर किया हमला
आपको बता दें कि श्रद्धालुओं से भरी बस पर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में बलरामपुर जिले के दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 15 वर्षीय रूबी पुत्री राम अच्छेवर व 10 वर्षीय अनुराग पुत्र रजत राम शामिल हैं। जबकि 12 लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं। मृतक के गांव के ग्रामीणों की माने तो अच्छेवर और रजतराम का परिवार मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए गया हुआ था | पहले यह लोग गोंडा पहुंचे और वहां से फिर लखनऊ से डायरेक्ट जम्मू चलने वाली बस से सवार होकर जम्मू पहुंचे| जहां उन्होंने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए उसके बाद शिव खोड़ी दर्शन करके लौट रहे थे कि तभी रास्ते में ही घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर हमला बोल दिया | जिसमें अब तक कुल 10 लोगों की मौत हुई है | इसमें बलरामपुर जिले के कांदभारी गांव की रहने वाली 15 वर्षीय रूबी वा बलरामपुर के ग्राम नयांनगर विशुनपुर का रहने वाला 10 वर्षीय अनुराग की मौत की पुष्टि हो चुकी है |
जिले में सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के कुल 14 लोग प्रभावित हुए है। शेष घायलों का इलाज जम्मू के ही कई अस्पतालों में जारी है। वहीं डीएम अरविंद ने बताया कि जिले में सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है | जिसके द्वारा जम्मू जिला प्रशासन से संपर्क साधकर मामले की जानकारी ली जा रही है|
परिवारों को हर संभव मदद दिलाएंगे
वही ज्ञानेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार न्यायिक तुलसीपुर व न्यायालय सुरक्षा प्रभारी ओमप्रकाश चौहान को आतंकवादी हमले में प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए जम्मू रवाना किया गया है| ये अधिकारी जिला प्रशासन जम्मू से संपर्क स्थापित करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दिलाएंगे, वहीं उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा सहित एसडीएम व तहसीलदार उतरौला ने मृतक अनुराग के घर ग्राम नयांनगर विशुनपुर पहुंचकर शोक संवेदना जताई है| इसके साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।