KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा सीट पर हैट्रिक लगाने वाले सांसद अजय टम्टा ने दोबारा केंद्र सरकार में मंत्री बनने में सफलता हासिल की है। केंद्र से लेकर प्रदेश की राजनीति में वो जातीय समीकरणों में फिर बैठे जिसका लाभ उन्हें और प्रदेश को मिला है। मोदी मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भाजपा सांसद अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड भाजपा में जातीय समीकरणों के लिहाज से उन्हें अनुसूचित जाति वर्ग का सांसद होने का लाभ मिला है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर पंडित चेहरा और क्षत्रिय चेहरे के रूप में मुख्यमंत्री पहले से हैं। ऐसे में सारे कयासों को विराम देते हुए पीएम 3.O में जगह पाने में अजय टम्टा कामयाब हुए। भाजपा ने केंद्र में अजय टम्टा को मंत्रिमंडल में शामिल कर प्रदेश और देश की राजनीति में जातीय समीकरणों को साधने का काम किया है।
शपथ लेने के बाद अजय टम्टा ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि प्रधानमंत्री ने मुझे केंद्र में काम करने के योग्य पाया। मैं प्रधानमंत्री और पार्टी को धन्यवाद देना चाहता हूं। नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सभी विभागों में ऐतिहासिक काम हुआ है। इसलिए मुझे जो भी मंत्रालय मिलेगा, मैं अपने काम में और अधिक ऊर्जा लगाऊंगा। टम्टा 2014 में शपथ लेने वाली पहली मोदी सरकार में मंत्री थे। विपक्ष के इस दावे पर कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार समय के साथ गिर जाएगी, टम्टा ने कहा कि वे कुछ भी कहते हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होने वाला है। हमारी एनडीए सरकार पिछले दस सालों से काम कर रही है और आगे भी काम करती रहेगी।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की ‘सिकंदर’ को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन शुरू होगी फिल्म की शूटिंग