रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
देहरादून – नीट यूजी परीक्षा में लगातार पेपर लीक के आरोप लग रहे हैं। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है। इसको लेकर उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन ने पत्रकार वार्ता कर नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग रखी।
देश की परीक्षाओं का सबसे बड़ा स्कैम
आपको बता दें कि NEET UG 2024 पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और छात्रों के एक समूह द्वारा एक बार फिर परीक्षा कराने की मांग की है। वहीं उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष लुसन तोडरिया ने कहा कि यह पूरे देश की परीक्षाओं का सबसे बड़ा स्कैम है। इस परीक्षा में प्रिंटिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन सभी में गड़बड़ी पाई गई है। परीक्षा वाले दिन ही बिहार पुलिस ने इसको लेकर मामला दर्ज किया।
67 अभ्यर्थियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए
इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने चुनाव परिणाम 4 जून वाले दिन ही परीक्षा का नतीजा घोषित कर दिया जिससे मामला ठंडे बस्ते में चला जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में साल 2019 से लेकर अब तक के परिणामों में शत प्रतिशत अंक वाले केवल कुछ ही अभ्यर्थी रहे, जबकि इस बार 67 अभ्यर्थियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जो की एक बहुत बड़ी गड़बड़ी है।