आतिशी ने हरियाणा सरकार से की पानी छोड़ने की अपील, केंद्र और ऊपरी यमुना नदी बोर्ड से हस्तक्षेप करने की कही बात

KNEWS DESK- दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज हरियाणा सरकार से पानी छोड़ने की अपील की और केंद्र सरकार के साथ अपर यमुना रिवर बोर्ड से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा| दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, जब दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है, तब हरियाणा ने मुनक नहर से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा कम कर दी है|

विभिन्न बैराजों में घटते जलस्तर का जिक्र करते हुए आतिशी मार्लेना ने कहा कि इससे दो दिन के भीतर दिल्ली के हर इलाके में जल संकट पैदा हो जाएगा। मुनक नहर के आंकड़ों पर गौर करें तो 1 जून को सिर्फ 924 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जो 7 जून तक लगातार कम होता गया| कल ही उन्होंने कहा,  840 क्यूसेक पानी छोड़ा गया|

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस - India TV Hindi

आतिशी का ये बयान शीर्ष अदालत द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार को दिल्ली को 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दिए जाने तथा हरियाणा से इसके प्रवाह को सुगम बनाने के लिए कहने के बाद आया है| शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि पानी को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए|

आपको बता दें कि इस गर्मी में दिल्ली जल संकट से जूझ रही है| शहर के निवासियों को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए पर्याप्त पानी जुटाने के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ रहा है, जिसके लिए उन्हें टैंकरों पर बहुत अधिक निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे अक्सर पानी की उपलब्धता को लेकर विवाद हो जाता है|

About Post Author