बागपत में सोशल मीडिया पर पुलिस के अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपशब्द कहने वाला युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट – कुलदीप पंडित

उत्तर प्रदेश – बागपत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बागपत के आला अधिकारियो और विभिन्न थाना प्रभारियों पर फर्जी आरोप लगाकर भ्रामक पोस्ट अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

दरअसल आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बागपत पुलिस और जनपद के आला अधिकारियो के खिलाफ X ट्विटर अकाउंट पर अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था और शिकायत मुख्यमंत्री और डीजीपी तक की जा रही थी। जिसकी जांच करने के बाद साइबर क्राइम थाने ने इस आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाली पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी अंकित मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शामली का रहने वाला है जो शामली का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर प्रदेश के अलग-अलग थानो मे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

पोस्ट करके अधिकारियों पर दबाव बना रहा था आरोपी 

आरोपी अंकित मलिक का कहना है कि वह इस तरह की पोस्ट करके अधिकारियों पर दबाव बना रहा था। आरोपी अंकित मलिक के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो मोबाइल सिम, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

About Post Author