KNEWS DESK, बॉलीवुड एक्टर और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर CISF की महिला कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया था| जिससे वहां हडकंप मच गया और उस महिला कर्मी को इस थप्पड़ का भुगतान अपनी नौकरी खो कर चुकाना पड़ा| वहीं इस खबर के चारों तरह फैलते ही आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू महिला कांस्टेबल के पक्ष में उतर आया है|
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने गुरूवार 6 जून को चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर सुरक्षा जाँच के दौरान इस घटना को अंजाम दिया था| घटना के बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया था| जिसके बाद कंगना ने इस घटना के बारे में बताते हुए एक वीडिओ जारी किया| जिसमे उन्होंने पंजाब में बढ़ते आतंकवाद और उग्रवाद पर बोलते हुए इस घटना पर जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया| कंगना की शिकायत के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं अब कुलविंदर कौर के पक्ष में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके CISF कॉन्स्टेबल की तारीफ की है और उससे खुश होकर उसको इनाम देने की घोषणा की है| उसने वीडिओ में बताया की वह महिला कॉस्टेबल को 10,000 डॉलर यानी भारतीय करंसी के अनुसार 8 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
मिलेगा 8 लाख रुपये का इनाम
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर से खुश है जिसको उन्होंने एक वीडिओ के जरिये जाहिर किया है| वह महिला से इतना खुश है कि उसने महिला कर्मी को 10,000 डॉलर यानी 8 लाख रुपये इनाम में देने की बात की है|