रिपोर्ट – अनिल कुमार मीणा
अलीगढ़ – जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हुई बस दुर्घटना में 12 तीर्थ यात्रियों की मौत के बाद शुक्रवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत नाया गांव पंहुचे| परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के सांत्वना दी| कहा बड़े ही दुख का समय है, ऐसा समय भगवान किसी को न दें| ऐसे हादसों की जांच होनी चाहिए | इस हादसे में मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार को मुआवजा 25-25 लाख रुपए देना चाहिए|
यह दुखद घटना है बड़ा हादसा हुआ – राकेश टिकैत
नाया गांव पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह दुखद घटना है बड़ा हादसा हुआ है| परिवारों को सांत्वना ही दे सकते है, सब लोग यहां पर आए | यहां का प्रशासन और वहां का भी प्रशासन लगा रहा सभी ने मदद की, इसमें अभी बहुत लोग घायल हैं| इस तरह के हादसे न हो तो उसकी जांच होनी चाहिए, क्या बसों में सवारी ज्यादा जाती हैं क्या ड्राइवर जाते है उसमें डबल ड्राइवर चलते हैं | धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं और सरकार धार्मिक काम ज्यादा कर रही है तो इनको मुआवजा इस तरह का एक पूरा फंड बने, और एक परिवार को 25- 25 लाख रुपए प्रदेश सरकार को मुआवजा देना चाहिए| ये मिनीमम से मिनीमम है ये भी नहीं है जो एक करोड़ रुपए की मांग कर रहे हो| ये हादसा हैं तो उसी से परिवार की एक थोड़ी पूर्ति हो सकती हैं| जो लोग चले गए वो आते तो नहीं |
इस गांव की हालत बहुत खराब है
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र में तीसरी बार केंद्र ने भाजपा की सरकार बनने के सवाल पर बोला कि इस बार सरकार लीविरल सी रहेगी ज्यादा टाइट न रहे क्योंकि गठबंधन की सरकार रहेगी | गांव, गरीब, किसान और आदिवासियों सब के ऊपर काम करे सरकारें| इस गांव की हालत बहुत खराब है, जिस गांव में हम आये क्या ये गांव हैं? जो गांव की बात करते हैं गांव में सड़क नहीं है पानी की व्यवस्था नहीं है क्या चलने लायक गांव है, गांव प्रधान पर इतना फंड तो होना चाहिए गांव प्रधान गांव की सड़क ठीक बनवा दें|
कोई मारपीट वहां पर नहीं हुई केवल वहां पर बहस हुई
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल के द्वारा कंगना रनौत के थप्पड़ मारने के सवाल पर कहा कि उनको दर्द हुआ, महिला कांस्टेबल को सीधा हिट हुआ और वह बातें जुठ थी| कोई मारपीट वहां पर नहीं हुई केवल वहां पर बहस हुई है |